बालसमंद में कासनिया परिवार भी आया भव्य बिश्नोई के समर्थन में
हिसार, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक कुलदीप बिश्नोई ने कहा है कि हमने उपचुनाव के दौरान बीड़ हिसार के गांवों को मालिकाना हक दिलाने का वादा किया था, उसे पूरा किया गया है। कुलदीप ने कहा कि हम जो वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं। कुलदीप बिश्नोई ने बुधवार को जनसंपर्क अभियान के दौरान इन गांवों के लोगों से एक वादा और किया कि इन गांवों के ग्रामीणों की मांग को देखते 1955-56 में जब ये प्लाट अलॉट हुए थे उस समय का कलैक्टर रेट ही लगवाकर उन्हें दिए जाएंगे।
कांग्रेस ने तो इन गांवों को उजाडऩे के लिए ग्रामीणों को नोटिस थमा दिए थे जबकि आज ये इनसे झूठे वादे कर रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि कांग्रेस के बहकावे में मत आना, हमने बीड हिसार के ग्रामीणों से वादा किया था, उसे पूरा किया और आगे भी हम ही पूरा करेंगे। उन्होंने उपचुनाव के दौरान कहा था कि अगली बार मैं इन गांवों में वोट मांगने तब आउंगा जब मालिकाना हक दिलवा दूं। मैंने और भव्य ने मिलकर मालिकाना हक दिलाया और अब रेट भी 1955-56 वाले हम ही करवाकर देंगे।
इसी बीच बालसमंद में कुलदीप को एक बड़ी सफलता उस समय मिली जब समस्त कासनिया परिवार ने कांग्रेस छोडक़र भव्य को समर्थन देने की घोषणा की। ग्रामीणों ने ढोल ढमाकों, फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया और गांव से भव्य को एकतरफा जीत दिलाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर भव्य बिश्नोई ने कहा कि पिछले 1.5 वर्ष में उन्होंने 800 करोड़ रूपए के विकास कार्य हलके में करवाए हैं, जो कार्य रह गए हैं, उनको भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाएंगे। उपचुनाव के बाद जो भी उन्हें समय मिला उन्होंने विकास के लिए प्रयास किया है और आदमपुर का चहुंमुखी विकास का करना ही उनका ध्येय है।
उन्होंने कहा कि हर गांव, हर ढाणी में एकतरफा आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है। लोगों के इस विश्वास को वे कभी कम नहीं होने देंगे और अपना पूरा जीवन आदमपुर की सेवा में लगा देंगे। उन्होंने कहा कांग्रेस प्रत्याशी का चेहरा तक हलके के लोग नहीं जानते। पिछले 12 चुनावों से लगतार विपक्षी भजनलाल परिवार के खिलाफ उम्मीदवार बदलते आए हैं। एक बार फिर से हलके की बहादुर जनता बाहरी प्रत्याशी को बाहर का रास्ता दिखाकर अपने परिवार को ही आशीर्वाद देगी।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर