नवादा, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।
नवादा साइबर थाने की पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर अपराधियों द्वारा धोखाधड़ी से जमा किए गए 93 लाख 76 हजार 530 रुपये विभिन्न बैंकिंग संस्थाओं के सहयोग से होल्ड कराया है। यह राशि जिले के विभिन्न उपभोक्ताओं से अलग-अलग अपराध से ठगी की गई थी।
इससे जुड़ी कल 986 शिकायतें नेशनल साइबर रिर्पोटिंग पोर्टल में (एनसीआरपी) पर दर्ज कराई गई थी। नवादा की साइबर पुलिस द्वारा विभिन्न साइबर एजेंसियों के माध्यम से राशि विभिन्न बैंकों में होल्ड कराई गई है। जिन बैंकों में यह राशि होल्ड कराई गई है, उनमें रिलायंस पेमेंट सॉल्यूशन लिमिटेड, सारस्वत को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक, शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक, साउथ इंडियन बैंक, स्पाइस मनी ,स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ,स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (क्रेडिट कार्ड), स्टेट बैंक ऑफ़ मॉरिशस (एसबीएम), कॉसमॉस को ऑपरेटिव बैंक, लिमिटेड कालूपुर कामर्शियल को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, दी वराछा को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ,यूको बैंक, उज्ज्वल स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड ,यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, आंध्र बैंक व कॉरपोरेशन बैंक ,उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड व यस बैंक शामिल है।
नवादा की साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति के मुताबिक होल्ड कराई गई राशि को रिलीज कर उपभोक्ताओं को लौटाने की प्रक्रिया शुरू किया जा रही है। बता दें कि जिले के पकरीबरावां व वारिसलीगंज इलाका साइबर अपराध का हब बन गया है, वहीं जिले में साइबर थाना खुलने के बाद से कार्रवाई तेज है। 2024 में 1 जनवरी से 31 मई के छह महीने में 100 साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजे गए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन