पूर्वी चंपारण,02 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के हरैया थाना पुलिस ने छापेमारी कर मादक पदार्थ के साथ आठ तस्करों को गिरफ्तार किया है वही इस धंधे में शामिल कुल 12 आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इसकी पुष्टि करते हुए हरैया थाना प्रभारी अंजन कुमार ने बताया कि जिला कप्तान स्वर्ण प्रभात के दिशा निर्देश पर की गई छापेमारी में एक किलो 92 ग्राम चरस व 208 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है। बरामद स्मैक व चरस का अंतराष्ट्रीय मूल्य करीब 6 लाख 40 हजार आंकी जा रही है। छापेमारी में 8 स्मैक व चरस सप्लायर पकड़े गए है। जिसमे दो नेपाली, एक पश्चिम चंपारण व 5 धंधेबाज रक्सौल के निवासी है। ये सभी नईम के घर से स्मैक व चरस की पुरिया बनाकर शहर के विभिन्न ठिकानों में सप्लाई करते थे।
इन तस्करों की पहचान पश्चिम चंपारण के भंगाहा निवासी हसनैन ठाकुर, रक्सौल निवासी साहिल गुप्ता, राजन गुप्ता, प्रिंस कुमार, प्रदीप कुमार, विवेक कुमार, नेपाल के बारा जिला के कलैया निवासी आयुष कुमार सिंह और सुमित कुमार के रूप में हुई है।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार