मुरादाबाद, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले की तीन गन्ना समितियों के लिए डेलीगेट के 246 पदों के लिए गुरुवार 3 अक्टूबर को मतदान होगा। चुनाव में नाम वापसी के बाद 772 प्रत्याशियों का निर्विरोध डेलीगेट चुना जाना तय है। सोमवार को 261 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया था। अब डेलीगेट के 246 पदों के लिए 472 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
जिले में संचालित तीन गन्ना समितियों में मुरादाबाद, बिलारी और कांठ शामिल हैं। इनमें सदस्यों की संख्या 119937 है। गुरुवार को जिले में डेलीगेट के 1211 पदों के लिए 1562 प्रत्याशियों ने नामांकनपत्र भरा था। शुक्रवार को प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच की गई तो 57 प्रत्याशियों के नामांकनपत्र अवैध पाए गए। इसके बाद इन उम्मीदवारों के नामांकनपत्र खारित कर दिए गए। वहीं सोमवार को नाम वापसी प्रक्रिया पूरी हो गई थी और चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए थे।डेलीगेट के 261 प्रत्याशियों ने अपना पर्चा वापस ले लिया।
मुरादाबाद गन्ना समिति में डेलीगेट के 172 पद रिक्त रह गए। वहीं बिलारी में 20 पद रिक्त रह गए। डेलीगेट के लिए इन पदों पर किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया था।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल