श्रीनगर, 2 अक्टूबर हि.स.। एक दशक के बाद हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने के लिए जम्मू-कश्मीर खासकर कश्मीर के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को कहा कि कश्मीर के लोगों ने वोट की शक्ति और बंदूक की निरर्थकता को समझ लिया है।
गांधी जयंती के अवसर पर राजभवन में एक सभा को संबोधित करते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि विधानसभा चुनावों में ऐतिहासिक मतदान हुआ है क्योंकि ये पूरे केंद्र शासित प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए हैैं। उपराज्यपाल ने कहा राजनीतिक दलों के उम्मीदवार आधी रात तक राजनीतिक रैलियों और रोड शो में व्यस्त थे। उम्मीदवारों के साथ-साथ मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखने को मिला ।
उन्होंने कहा कि 1.40 करोड़ लोगों ने रिकॉर्ड संख्या में मतदान करके जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी गहरी रुचि दिखाई। उपराज्यपाल ने कहा युवाओं को इसका पूरा श्रेय जाता है क्योंकि उन्होंने बड़ी संख्या में मतदान किया। इस चुनाव में लोगों ने दिखा दिया कि अब वे बंदूकों और पत्थरों में विश्वास नहीं रखते है और अब वे अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए वोट का इस्तेमाल करना चाहते हैं। युवाओं से गांधीजी के पदचिन्हों पर चलने का आग्रह करते हुए मनोज सिन्हा ने कहा कि यह राष्ट्रपिता को सबसे अच्छी श्रद्धांजलि होगी। उपराज्यपाल ने कहा कि अब युवाओं का कर्तव्य है कि वे इस शांति को बरकरार रखें और जम्मू-कश्मीर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में योगदान दें। उन्होंने कहा कि कुछ लोग युवाओं को गुमराह करना जारी रखते हैं और ऐसे लोगों और उनके मंसूबों को हराना नई पीढ़ी का कर्तव्य है।
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता