Jammu & Kashmir

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 69 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 69 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज

जम्मू, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 69 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया है। यह जानकारी बुधवार को चुनाव आयोग ने दी।

एक बयान में चुनाव आयोग ने कहा कि तीसरे चरण में 40 निर्वाचन क्षेत्रों में लगभग 69.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। आंकड़ों के अनुसार बांदीपोरा में 67.68 प्रतिशत, बारामुला में 61.03 प्रतिशत, जम्मू में 71.40 प्रतिशत, कठुआ में 73.34 प्रतिशत, कुपवाड़ा में 66.79 प्रतिशत, सांबा में 75.88 प्रतिशत और उधमपुर में 76.09 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग ने कहा कि यह एक अनुमानित प्रवृत्ति है क्योंकि कुछ मतदान केंद्रों से डेटा आने में समय लगता है और इस प्रवृत्ति में डाक मतपत्र शामिल नहीं हैं।

बयान में आगे कहा गया है कि प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए दर्ज किए गए मतों का अंतिम वास्तविक विवरण मतदान समाप्ति के समय मतदान एजेंटों के साथ फॉर्म 17 सी में साझा किया जाता है।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top