Uttar Pradesh

स्वच्छता के साथ मनाई गई महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

कानपर पुलिस उपायुक्त मध्य दिनेश त्रिपाठी महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पार्चन करने का चित्र
कानपर पुलिस उपायुक्त मध्य दिनेश त्रिपाठी महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पार्चन करने का चित्र

कानपुर, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पुलिस आयुक्त कानपुर अखिल कुमार एवं जिलाधिकारी कार्यालय सहित सरकारी एवं सभी शैक्षणिक संस्थानों में माल्यार्पण और पुष्पार्चन करके उनके बलिदान को याद करते हुए सत्यनिष्ठा के साथ राष्ट्र की एकता व अखंडता की शपथ ली। उनके आदर्शों पर चलने के संबंध में जानकारी दी गई।

पुलिस उपायुक्त मध्य दिनेश त्रिपाठी एवं अपर पुलिस उपायुक्त मध्य महेश कुमार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर पुलिस उपायुक्त कार्यालय मध्य परिसर में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया। पुष्पार्चन करके उनके बलिदानों को याद करते हुए अपने मातहतों को सत्यनिष्ठा के साथ राष्ट्र की एकता व अखंडता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही उनके आदर्शों पर चलने के बारे में बताया गया।

इस मौके पर स्वच्छता को प्रमुखता से रखने के लिए सभी पुलिस कर्मचारियों से अपील भी की।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top