Haryana

हरियाणा में फिर से गर्मी का वार, पारा 38 डिग्री ‌के पार

सांकेतिकचित्र
कैथल का सामान्य अस्पताल

कैथल, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मानसून के विदा होने के समय से ही हरियाणा में गर्मी ने फिर से अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है।

पिछले तीन दिनों से अधिकतम तापमान लगातार बढ़ रहा है और इसमें तीन डिग्री से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है।

पिछले 24 घंटे में पारा 38 डिग्री के पार जा चुका है। मंगलवार को हरियाणा का सिरसा सबसे गर्म शहर रहा।

यहां का तापमान 38.2 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 4 अक्टूबर के बाद हरियाणा में एक बार फिर से मौसम करवट लेगा और प्रदेश के 9 जिलों में तापमान में गिरावट आएगी। इस दौरान हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।

प्रदेश के जिन जिलों में 4 अक्टूबर से मौसम में बदलाव की संभावना है, उनमें यमुनानगर, सिरसा, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, मेवात शामिल हैं।

मच्छरों का कहर, कैथल में 70 हजार लोगों को मलेरिया

मच्छरों के काटने से मलेरिया के रोगी भी बढ़ रहे हैं। कैथल के सरकारी अस्पताल में मच्छर के काटने से पैदा हुई बीमारी के कारण मरीजों की भारी भीड़ रहती है। कैथल में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने सोमवार को जिलेभर में आठ हजार 956 घरों व दुकानों में डेंगू के मच्छर के लार्वा की जांच की।

इस दौरान अलग-अलग टीमों को 15 जगहों पर मच्छर का लार्वा मिला। इसके अलावा 14 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेकर डेंगू जांच के लिए लैब में भेजे गए हैं। अब तक 2165 संदिग्ध मरीजों के डेंगू के सैंपल लिए गए हैं। साथ ही अब तक 2041 जगहों पर डेंगू के मच्छर का लार्वा मिल चुका है।

अब तक जिले भर के ग्रामीण व अर्बन एरिया में लोगों की हुई जांच में सामने आया है कि 69 हजार 852 लोगों को बुखार मिला, जिनके ब्लड के सैंपल लेकर स्लाइड तैयार की गई हैं।

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top