Assam

एनआईए ने लखीमपुर में किया जीवित आईईडी बरामद

लखीमपुर (असम), 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने लखीमपुर में आज एक जीवित इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि उल्फा (स्व) उग्रवादियों द्वारा बीते स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रखे गए विस्फोटक को आज एनआईए की एक टीम ने बरामद किया है।

उल्लेखनीय की उल्फा (स्व) के स्वयंभू अध्यक्ष परेश बरुवा ने एक वीडियो संदेश के जरिए स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्य के 25 स्थानों पर बम रखने की बात कही थी। मामले की जांच एनआईए कर रही है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज बरामद आईईडी को बाद में असम पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया। इस बरामदगी के बाद लखीमपुर में अफरा-तफरी मच गई।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top