HEADLINES

झारखंड हाई कोर्ट में बांग्लादेशी घुसपैठ रोकने वाली जनहित याचिका पर सुनवाई अब 13 नवंबर को

high court

रांची, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । झारखंड हाई कोर्ट में बांग्लादेशी मूल के व्यक्तियों द्वारा झारखंड में घुसपैठ कर संथाल परगना इलाके में लैंड जिहाद किये जाने की जांच की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर अब 13 नवंबर को सुनवाई होगी।

मंगलवार की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से अदालत को बताया गया कि हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी (स्पेशल लीव पिटीशन) दाखिल की गयी है, जो फिलहाल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध नहीं हुई है। इसके बाद झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और जस्टिस रंगान मुखोपाध्य की खंडपीठ ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने तक इस मामले की सुनवाई टाल दी है। इस संबंध में जमशेदपुर के रहने वाले दानयल दानिश ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है। राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन और उनके सहयोगी अधिवक्ता पियूष चित्रेश ने बहस की।

—————

(Udaipur Kiran) / शारदा वन्दना

Most Popular

To Top