Uttrakhand

एक्स-रे कक्ष में सीलन और शौचालय में गंदगी देख भड़के डीएम, जताई नाराजगी

निरीक्षण के दौरान

-भवन रेनोवेशन के लिए प्रस्ताव, सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने के निर्देश

– मरीजों एवं तीमारदारों से ली स्वास्थ्य सुविधाओं व डॉक्टर्स की विजिट की जानकारी

हरिद्वार, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने हर मिलाप मिशन जिला अस्तपताल का औचक निरीक्षण किया। इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों एवं तीमारदारों से स्वास्थ्य सुविधाओं व डॉक्टर्स की विजिट की जानकारी ली। इसके पश्चात ओपीडी में पहुंचकर मरीजों से वार्ता की और व्यवस्थाओं तथा सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया। जिलाधिकारी ने एक्स-रे कक्ष में निरीक्षण के दौरान सीलन पाए जाने पर नाराजगी जताई और भवन रेनोवेशन के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए। वहीं शौचालय में गंदगी देख जिलाधिकारी भड़क उठे और सफाई व्यवस्था बेहतर कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि ओपीडी पर्ची के लिए ऑनलाइन भुगतान की व्यवस्था की जाए, ताकि किसी को भी परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि यदि कोई स्पेशलिस्ट डॉक्टर अवकाश पर हो तो उसकी जानकारी मरीजों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने एन्टी रैबीज तथा एन्टी डॉट्स दवाओं सहित विभिन्न प्रकार की दवाईयों की उपलब्धता व स्टॉक्स आदि के बारे में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top