गुवाहाटी, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राधिकापुर और आनंद विहार टर्मिनल के बीच पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) द्वारा एक नई ट्रेन सेवा शुरू की जाएगी। रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव आगामी 02 अक्टूबर को सियालदह से इस नई ट्रेन सेवा को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे। उद्घाटनी ट्रेन संख्या 04011 (राधिकापुर-आनंद विहार टर्मिनल) अपनी यात्रा राधिकापुर स्टेशन से 12:45 बजे शुरू करेगी।
पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने आज बताया कि ट्रेन संख्या 04011 (राधिकापुर- आनंद विहार टर्मिनल) उद्घाटनी स्पेशल राधिकापुर से 12:45 बजे से रवाना होकर अगले दिन आनंद विहार टर्मिनल 20:50 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन रायगंज, बारसोई जं., कटिहार जं., बरौनी जं., समस्तीपुर जं., बापूधाम मोतिहारी, गोरखपुर जं., गोंडा जं., मुरादाबाद जं. होकर चलेगी।
ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए छह एसी 3-टियर, दो एसी 2-टियर, एक एसी प्रथम श्रेणी, आठ स्लीपर कोच और तीन द्वितीय श्रेणी के कोच होंगे।
राधिकापुर और इसके आस-पास के क्षेत्रों के यात्रियों की बहुप्रतीक्षित मांग थी कि देश की राजधानी शहर के लिए सीधी रेल सेवा मिले। इस ट्रेन के शुरू होने से यह मांग पूरी होगी।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय