Gujarat

मुख्यमंत्री को मिले और सरकारी कोष में जमा भेंट-सौगातों की बिक्री के लिए ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च

गांधीनगर में ई-ऑक्शन पोर्टल लांच करते मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल।

-सरकारी खजाने में जमा वस्तुओं और भेंट-सौगातों के ई-ऑक्शन पोर्टल पर नीलामी से कन्या शिक्षा के लिए योगदान प्राप्त किया जाएगा

अहमदाबाद, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को सार्वजनिक समारोहों तथा विभिन्न यात्राओं और मुलाकातों के दौरान मिलने वाली भेंट-सौगातों की अब ऑन लाइन बिक्री की जाएगी। मुख्यमंत्री ने इसके लिए मंगलवार को ई-पोर्टल लॉन्च किया। बिक्री से प्राप्त आय का उपयोग कन्या शिक्षा के लिए किया जाएगा।

डिजिटल भारत अभियान को गति देने के लिए गुजरात ने ई-पोर्टल की इस लॉन्चिंग से गति दी है। इससे पहले ऐसी भेंट-सौगातों की बिक्री राज्य स्तर पर आयोजित समारोहों के दौरान सार्वजनिक नीलामी के जरिये और जिला कलेक्टर के जरिये सम्बद्ध जिले में सार्वजनिक नीलामी से होती थी। अब, मुख्यमंत्री को प्राप्त होने वाली ऐसी भेंट-सौगातों की ई-नीलामी द्वारा पारदर्शी ऑनलाइन बिक्री कर कन्या शिक्षा निधि के लिए योगदान प्राप्त करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल https://cmgujmemento.gujarat.gov.in लॉन्च किया है।

देश के किसी भी कोने में बसने वाले लोग इस पोर्टल का लाभ लेकर सरकारी खजाने की भेंट-सौगातें ई-ऑक्शन से ऑनलाइन खरीद सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में अपने मुख्यमंत्रित्व काल में मुख्यमंत्री के रूप में उन्हें प्राप्त भेंट-सौगातों को सरकारी कोष में जमा करवा कर उनकी बिक्री करके, उससे प्राप्त राशि का कन्या शिक्षा के उम्दा उद्देश्य के लिए उपयोग करने की शुरुआत कराई थी। सरकारी कोष के अंतर्गत आई भेंट-सौगातों की ई-ऑक्शन द्वारा बिक्री करने की कार्यपद्धति के लिए गुजरात नर्मदा घाटी उर्वरक एवं रसायन (जीएनएफसी) लिमिटेड के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) विभाग यानी एन-कोड जीएनएफसी द्वारा यह ई-नीलामी पोर्टल तैयार किया गया है। पोर्टल में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईएफटी-निफ्ट) द्वारा भेंट-सौगातों की फोटोग्राफी के साथ वस्तुओं का कैटेगरी के अनुसार वर्गीकरण किया गया है। इन सभी वस्तुओं का अंग्रेजी एवं गुजराती भाषा में विस्तृत वर्णन भी दिया गया है।

खरीदार को ई-ऑक्शन के माध्यम से भेंट-सौगातें खरीदने के लिए ई-ऑक्शन पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा तथा इसके बाद बिड सबमिट करनी होगी। ऊँचे दाम की बिड प्राप्त करने वाले को डिजिटल पेमेंट से कन्या शिक्षा निधि में भुगतान करना होगा। इसके बाद खरीदी गई वस्तु की डिलीवरी खरीदार को डाक द्वारा भेजी जाएगी।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मंगलवार को हुई इस ई-ऑक्शन पोर्टल लॉन्चिंग के अवसर पर मुख्य सचिव राज कुमार, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव पंकज जोशी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एम. के. दास, वित्त विभाग के प्रधान सचिव डॉ. टी. नटराजन, वित्त विभाग की सचिव आरती कँवर, मुख्यमंत्री की सचिव अवंतिका सिंह तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top