नैनीताल, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पीएमश्री अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कालेज में व्यवसायिक शिक्षा के तहत कक्षा नौ से 12 तक की आईटी छात्राओं का राजकीय पॉलीटेक्निक में शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया गया। इस दौरान छात्राओं को मैकेनिकल, फार्मेसी, आईटी, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स, पुस्तकालय और विज्ञान विभाग का भ्रमण कराया गया। साथ ही उनके विषयों से संबंधित प्रयोगात्मक कार्य भी करवाए गए।
राजकीय पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य एके गौड़ ने छात्राओं को भविष्य में करियर, प्लेसमेंट और विभिन्न छात्रवृत्तियों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख शांतनु वर्मा ने किया। इस दौरान विजन इंडिया सर्विसेज के प्रो. शालिनी, आनंद बिष्ट, अनिल कुमार, सुमित किमोठी, एचएन उप्रेती, हरेन्द्र, विनोद और राजेश पांडेय ने अपने-अपने विभागों की जानकारी साझा की। आयोजन में पंकज कोठारी, गीतांजलि जोशी, निमिता वर्मा, लीलू आर्या और प्रधानाचार्या रेखा नेगी ने भी योगदान दिया।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी