Bihar

स्मार्ट मीटर पर अविलंब रोक लगाए सरकार: चक्रपाणि

संबोधित करते डॉ चक्रपाणि

भागलपुर, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को स्मार्ट मीटर के विरोध मे प्रखंड राष्ट्रीय जनता दल नाथनगर की ओर से प्रखंड मुख्यालय में एकदिवसीय धरना दिया गया,जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार राकेश ने किया एवं संचालन युवा जिला अध्यक्ष मोहम्मद बशारुल हक ने किया। मुख्य अतिथि बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु थे। धरना के बाद राज्यपाल बिहार के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी नाथनगर को ज्ञापन दिया गया।

धरना को संबोधित करते हुए बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि सरकार स्मार्ट मीटर पर अविलंब रोक लगा। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर में मीटर रीडिंग ज्यादा आता है, जिसके कारण बिजली उपभोक्ताओं को पूर्व के मीटर से दोगुना बिल आता है। उपभोक्ताओं के द्वारा हजारों शिकायत संबंधित पदाधिकारी को लिखित दिया गया। सोशल मीडिया में गड़बड़ी की शिकायत डाला गया। इस मीटर के बिल से गरीब एवं मध्यवर्गीय जनता में काफी आक्रोश व्याप्त है। स्मार्ट मीटर ज्यादा बिल आने में सरकार दोषी है। स्मार्ट मीटर कंपनी से प्रधान सचिव संजीव हंस ने करोड़ों रुपए लिए हैं। जब गरीब आदमी के पास स्मार्टफोन नहीं है तो कैसे भरेंगे बिजली बिल।

उन्होंने कहा कि बिहार एक गरीब राज्य है। यहां 90 फीसदी आबादी गांव में निवास करती है । 85 फीसदी लोग लघु कृषक एवं मजदूर हैं। जब से गांव में स्मार्ट मीटर लगा है गरीब परिवार रिचार्ज के अभाव अंधेरे में रह रहे हैं। सरकार 200 यूनिट बिजली फ्री कर स्मार्ट मीटर को पूर्ण रूप से हटाये। धारणा को डॉक्टर सलाउद्दीन अहसन, मोहम्मद शहाबुद्दीन, विश्वजीत कुशवाहा, दिवाकर कुशवाहा, अरुण कुमार मंडल, पवन यादव, मोहम्मद ऐयाज, शाहीन अंसारी, अरविंद कुमार, रामधनी तांती, श्यामसुंदर दास, मनजीत ठाकुर, चक्रधर सिंह, बबीता भारती आदि ने संबोधित किया।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top