Bihar

सुहिया में रतुवा नदी के कहर से 13 परिवार का घर नदी में विलीन

सुहिया में रतुवा नदी के कहर से 13 परिवारों का घर नदी में हुआ विलीन

किशनगंज,01अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के चिल्हनिया पंचायत के सुहिया गांव में रतवा नदी का जलस्तर घटने के साथ ही अपना कहर दिखाना प्रारंभ कर दिया है, जहां सुहिया वार्ड संख्या-09 के नागेश्वर साह, रवि साह, रामगुनी साह, मुन्नी देवी, कौशल माझी, सागर सहनी, प्रभा देवी, राजकली देवी, शंकर सहनी, गोपाल साह, लीला देवी, कार्तिक चौधरी का घर रतवा नदी में बह गया, जिसके कारण इन परिवारों को काफी मुसीबतों का सामना करना पर रहा है।

सूचना मिलने पर जिला परिषद सदस्य खोशी देवी, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद माझी ग्रामीणों का हाल खबर लिया एवं खाद्य सामग्री बच्चों के लिए विस्कीट इत्यादि उपलब्ध कराया। वही बैगना पंचायत के वार्ड संख्या-08 में कनकई नदी के उफान से वर्षो पुराना शिव मंदिर भी नदी के चपेट में है एवं मंदिर के प्रांगण में कमर भर पानी है, जहां अंचलाधिकारी शशि कुमार से सुहिया गांव के समीप हुए कटाव के सम्बंध में पूछे जाने पर उन्होंने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि हल्का कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया था। जहां जांच में पता चला कि चिल्हनिया पंचायत के सुहिया वार्ड संख्या-09 में रतवा नदी के कटाव से कुल 13 परिवार का कच्चा मकान नदी में कट गया है। जिसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दिया गया है। जल्द ही सरकार की ओर से मिलने वाली सरकारी लाभ उन्हें दिलाया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top