कोरबा, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कोरबा की एसईसीएल दीपका खदान के आमगांव की ओर कोयला उत्खनन करने आज मंगलवार को ब्लास्टिंग के लिए ड्रिल मशीन से खुदाई किया जा रहा था। इस दौरान अचानक ड्रिल मशीन में आग लग गई। ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई।
देखते ही देखते ड्रिल मशीन में आग की लपटें बढ़ने लगी। इसकी सूचना एसईसीएल प्रबंधन को दी गई। बताया जा रहा है कि खदान में खुदाई के दौरान मशीन गर्म हो गई और शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। वाहन पूरी तरह जल चुका था, उसके बाद एसईसीएल की फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।
जानकारी के मुताबिक एसईसीएल में तीन फस्ट, सेकंड और नाइट तीन पाली में कर्मचारियों की ड्यूटी लगती है, जहां मंगलवार सुबह की पाली में चालक काम करने आया हुआ था। ब्लास्टिंग करने के लिए ड्रिल करने का काम चल ही रहा था और ये हादसा हो गया।
इस घटना की सूचना एसईसीएल प्रबंधन ने दीपका थाना पुलिस को नहीं दी थी। थाना प्रभारी युवराज ने बताया कि मामले की जानकारी ली जा रही है। घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद विधिवत आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी