RAJASTHAN

अजमेर के आनासागर में चार अक्टूबर को चलेगा डबल डेकर क्रूज

अजमेर के आनासागर में 4 अक्टूबर को चलेगा डबल डेकर क्रूज (जहाज)

अजमेर, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अजमेर शहर के बीचों बने आनासागर में चार अक्टूबर से डबल डेकर क्रूज (जहाज) चलने लगेगा। शहरवासी और बाहर से आने वाले पर्यटक तीन सौ रुपये से इस क्रूज में छह किलोमीटर की यात्रा कर सकेंगे। यह यात्रा 45 मिनट में पूरी होगी।

क्रूज का संचालन करने वाले जे पी दाधीच ने बताया कि चार अक्टूबर को प्रात: 10 बजे आयोजित शुभारंभ समारोह में राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी मुख्य अतिथि होंगे। राजस्थान के जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत विशिष्ट अतिथि होंगे। अजमेर नगर निगम की मेयर ब्रजलता हाड़ा उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगी। इस मौके पर शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। सभी अतिथियों को जहाज की यात्रा करवाई जाएगी। यह क्रूज बैटरी से चलने वाला देश का पहला क्रूज होगा। दाधीच ने बताया कि क्रूज के संचालन से ऐतिहासिक आनासागर के प्राकृतिक वातावरण पर कोई प्रतिकूल असर न पड़े इसलिए क्रूज का संचालन बैटरी से होगा। इस क्रूज में एक साथ करीब डेढ़ सौ यात्री सफर कर सकेंगे। क्रूज का डिजाइन इस तरह का किया गया है कि इससे आनासागर का पानी भी किसी भी तरह से प्रदूषित नहीं होगा।

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top