Uttar Pradesh

बुजुर्गाें का सम्मान करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी: असीम अरुण

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर बुजुर्गों का सम्मान करते समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री असीम अरुण समेत अन्य लोग मौजूद

लखनऊ, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने मंगलवार को यहां कहा​ कि बुजुर्गाें का सम्मान करना हमारी परम्परा ही नहीं ,नैतिक जिम्मेदारी भी है। वृद्धजनों से हमेशा ही मार्गदर्शन मिलता है। वे प्रत्यक्ष -अप्रत्यक्ष रूप से हमें संबल प्रदान करते हैं। हमारी आने वाली पीढ़ीयों को नसीहत देते हैं और उनका मार्ग प्रशस्त करते हैं।

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस एवं दादा-दादी, नाना-नानी दिवस पर समाज कल्याण विभाग, हेल्पेज इंडिया और वरिष्ठ नागरिक महासमिति के संयुक्त तत्वावधान में भागीदारी भवन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। राज्यमंत्री अरुण ने अपने संबोधन में कहा कि वृद्धजनों की तब मदद की जाये जब उन्हें इसकी ज़रूरत हो। हमें उन्हें एकाकी नहीं रहने देना चाहिए। प्रदेश सरकार वृद्धजनों के हित में लगातार प्रयास कर रही है और उनके लिए कल्याणकारी योजनाएँ संचालित कर रही है।

उन्होंने कहा कि पूरे देश में उत्तर प्रदेश एकमात्र अकेला ऐसा राज्य है जिसके सभी 75 जिलों में वृद्धाश्रम संचालित हैं। आज के कार्यक्रम का उद्देश्य है कि बच्चे और युवा पीढ़ी घर परिवार के बड़े-बुजु़र्गों की अहमियत को समझें। उनके अनुभवों से प्रेरणा लें और विषम परिस्थियों से सामना होने पर उनसे मार्गदर्शन प्राप्त कर जीवन की चुनौनियों का मज़बूती से सम्मान करें।

उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग का प्रयास है कि वृद्धावस्था पेन्शन की पात्रता की उम्र आने पर अर्हता पूरी करने वाले ज़रूरतमंद बुजर्ग पेन्शन के लिए आवेदन न करना पड़े, बल्कि उन्हें स्वतः ही पेन्शन मिलने लगे।

इस अवसर पर वरिष्ठ नांगरिकों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में 102 वर्षीय राधा जोशी के अलावा 90 वर्षीय कमला डी, उमा त्रिगुणायत, डाॅ.वाई.डी.मिश्र, प्रीतम सिंह नट, वीरेंद्र सिंह, रामलाल गुप्ता, सोबरन सिंह, विजय शंकर वास्तव, वी.के.खरे, दुर्गा दत्त, प्रो.आनंद बरनवाल वैद्य, प्रो.योगेंद्र सिंह व रघुनाथ सिंह आदि शामिल रहे।

शतायु सम्मान से सम्मानित कमला डी. ने बताया कि वह लखनऊ वि.वि.से प्रोफेसर हेड के पद से रिटायर हुईं। उन्होंने कहा कि रिटायर होने के बाद उन्होंने अपनी जिंदगी का बखूबी लुत्फ उठाया। विदेश घूमी,समाज सेवा की। लखनऊ के निराला नगर में वह अकेली रहती हैं। मगर 14 ऐसी ही एकाकी जीवन जीने वाली महिलाओं के साथ एक परिवार की तरह रह रही हैं। शतायु सम्मान से सम्मानित सोबरन सिंह ने बताया कि वह मंदबुद्धि बच्चों की खेल अभिरुचि को प्रोत्साहित करने में जुटे हुए हैं। ।

कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के बच्चों के साथ उपस्थित जनसमूह ने वृद्धजनों के सम्मान और उनके कल्याण के लिए सतत सक्रिय रहने की शपथ ग्रहण की। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के बच्चों ने दादा दादी, नाना नानी के लिए मनमोहक गीत पर नृत्य पेश किया।

कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव डाॅ. हरिओम शामिल थे। इस दौरान समाज कल्याण विभाग के अधिकारी एवं अन्य सामाजिक संस्थानाओं के कार्यकर्ताओं संग लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर्स, विद्यार्थी, एवं सीएमएस, एल्डिको के छात्र कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top