नई टिहरी, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जाखणीधार ब्लाक मुख्यालय पर मंगलवार को बाल विकास परियोजना की ओर से आयोजित राष्ट्रीय पोषण मिशन कार्यक्रम का समापन हुआ।
मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख सुनीता देवी ने कहा कि गर्भवती महिलाओं और कुपोषित बच्चों के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार की पोषण योजना वरदान है। उन्होंने पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख ने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट, पोषण पोटली, एनामिक किशोरी किट प्रमुख बांटी। साथ ही रंगोली, व्यंजन आदि प्रतियोगिता के विजेताओं और उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत किया। व्यंजन प्रतियोगिता में टिपरी स्पंदन केंद्र प्रथम, मठियाली स्पंदन केंद्र द्वितीय और जलगांव स्पदन केंद्र तृतीय रहा। रंगोली प्रतियोगिता में गडोलिया सेक्टर प्रथम और ढुमंगदार सेक्टर द्वितीय रहा। इस दौरान तहसीलदार वाईएस बड़थ्वाल, बाल विकास परियोजना अधिकारी नीलम रमोला, भाजपा मंडल अध्यक्ष हर्षमणि सेमवाल, प्रधान संगठन अध्यक्ष रणजीत भंडारी, प्रधान चाहगडोलिया प्रकाश कुमार आदि उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / प्रदीप डबराल