HEADLINES

(अपडेट) एनआईए ने बंगाल में माओवादियों से संबंधों को लेकर 12 जगहों पर की छापेमारी

कोलकाता, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के 12 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की। इन ठिकानों में से एक कोलकाता में है, जो कथित रूप से माओवादी संबंध रखने वाले व्यक्तियों से जुड़े हुए हैं। एनआईए ने अपने अधिकारी के ग्रुप में इस बारे में जानकारी दी है।

छापेमारी कोलकाता के नेताजी नगर, पनिहाटी, बैरकपुर, सोदपुर, आसनसोल और पश्चिम बंगाल के कई अन्य स्थानों पर की जा रही है। इन छापों का संबंध दो महिलाओं और उनके सहयोगियों से बताया जा रहा है, जिनका माओवादियों से जुड़ाव होने का संदेह है।

अधिकारी के अनुसार, इन महिलाओं पर आरोप है कि उन्होंने पूर्वी भारत में माओवादी नेटवर्क फैलाने के लिए के लिए काम किया। इन छापों का उद्देश्य यह पता लगाना है कि ये लोग माओवादी संगठन में किस भूमिका में थे।

छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं और छापेमारी अब भी जारी है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top