CRIME

हनी ट्रैपः दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने का झांसा देकर रुपये ठगने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार

हनी ट्रैपः दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने का झांसा देकर रुपये ठगने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार

जयपुर, 30 सितंबर (Udaipur Kiran) । शिप्रा पथ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने का झांसा देकर रुपये ठगने वाले पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि आरोपितों के द्वारा बार-बार परेशान होने पर पीड़ित ने आत्महत्या करने का मानस बना लिया था। आरोपित धमकाकर अब तक दस लाख रुपये की नकदी भी ले चुके है। पुलिस आरोपितों से अन्य लोगों के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने का झांसा देकर रुपये ठगने वाले शेर सिंह मीना और उसके पुत्र मस्तराम मीना उर्फ भूरा निवासी करौली को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस बाकी अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है।

गौरतलब है कि 17 सितंबर को पीडब्ल्यूडी के बडे अधिकारी ने मामला दर्ज करवाया था कि वर्ष 2011 में करौली पदस्थापित रहते हुये शेर सिंह मीणा के परिवार से जान पहचान हुई थी। उसके बाद वर्ष 2018 मे शेर सिंह मीणा की लड़की ने जगतपुरा बुलाया जहां पर आरोपित मस्तराम मीणा, धर्मराज मीणा, शेर सिंह मीणा ने कमरे में बंद कर दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर दो लाख रुपये नगद ले लिये। उसके बाद आरोपित लगातार दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दी जा रही थी। वर्ष 2021 में तीन लाख रुपये लेकर आरोपितों ने समझौता किया। लेकिन उसके बाद भी आरोपितों द्वारा फोन पर दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर लगातार रुपये की डिमांड कर रहे है। अब तक करीब 10 लाख रुपये दे चुके है। इस पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान तैयार किया, परन्तु आरोपितों को भनक लगने पर वे जयपुर नही आये। जिस पर टीम द्वारा दबिश दी जाकर आरोपित शेर सिंह मीणा व मस्तराम उर्फ भूरा मीणा को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। शेष आरोपित फरार चल रहे है, जिनकी तलाश की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top