Uttar Pradesh

विधायक नीलकंठ तिवारी की पहल, दो दशक पुराने सीवर जाम समस्या का हुआ समाधान

सीवर का नया चैम्बर बनाने श्रमिक: फोटो बच्चा गुप्ता

पितरकुंडा के पार्षद और नागरिकों ने विधायक का जताया आभार

वाराणसी,30 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी की पहल पर पितरकुंडा वार्ड-86 में पिछले दो दशक से व्याप्त सीवर जाम के समस्या का समाधान हो गया। समस्या का समाधान होने पर क्षेत्रीय लोगों की ओर से पार्षद अमरेश गुप्ता उमंग ने विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी का आभार जताया।

पार्षद ने बताया कि शहर दक्षिणी विधानसभा के पितरकुंडा वार्ड में 20 वर्षों से सीवर ओवरफ्लों की समस्या से नागरिक जूझ रहे थे। लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस इलाके में पूर्वांचल की सबसे बड़ी पान की मंडी नया पान दरीबा भी है। मंडी में बाहरी व्यापारियों को भी आने-जाने में परेशानी हो रही थी। पिछले दिनों वार्ड भ्रमण कार्यक्रम में विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी पितरकुंडा में आए तो मैने (पार्षद)ने स्थलीय निरीक्षण कराया था और समस्या से भी विधायक को रूबरू कराया था। विधायक नीलकंठ तिवारी ने मौके पर ही जलकल विभाग के अधिकारियों को इस समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया। इसके बाद विभाग ने अफसरों जेई व अन्य को मौके पर भेजकर इस समस्या को दूर करने के लिए तत्परता दिखाई। और 04 दिनों तक काली महल, हंकार टोला का रास्ता बंद कर इस समस्या का समाधान कराने का पूरा प्रयास किया। अब यह जटिल समस्या दूर हो गयी है और रास्ता भी रात में चालू हो जायेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top