Chhattisgarh

शमशान घाट जाने के मार्ग को कर दिया बाधित, खुलवाने की मांग

कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने पहुंचे ग्राम पंचायत श्यामतराई के ग्रामीण।

धमतरी, 30 सितंबर (Udaipur Kiran) ।धमतरी शहर से लगे हुए ग्राम पंचायत श्यामतराई में इन दिनों (फूड पार्क) लघु उघोग का काम चल रहा है, जिसमें अभी सड़क निर्माण प्रगति पर है। उसी रास्ते पर गांव का शमशान घाट है, जिसे अवरूद्व कर दिया गया है। ग्राम विकास समिति ने कलेक्टर से 30 सितंबर को कलेक्ट्रेट पहुंचकर शमशान घाट जाने के मार्ग को खुलवाने की मांग की है।

ग्राम विकास समिति ग्राम श्यामतराई के अध्यक्ष टीकाराम साहू, सचिव रोशन साहू, उपाध्यक्ष पुखराज साहू ने बताया कि इन दिनों यहां (फूड पार्क) लघु उघोग का काम चल रहा है, जिसमें अभी सड़क निर्माण प्रगति पर है। उसी रास्ते पर गांव का शमशान घाट है, जिसे अवरूद्व कर दिया गया है।कृषि कार्य के लिए आना जाना होता है। हम ग्रामवासियों को किसी की मृत्यु हो जाने पर शमशान घाट तक शव ले जाने में बड़ी कठिनाई हो रही है क्योंकि रास्ते में पुल बन रहा है। आजू-बाजू कीचड़ है। ग्रामवासियों को कृषि मंडी होकर आना जाना पड़ रहा है। दो पहिया चारपहिया वाहन नहीं जा पा रहा है। निर्माण एजेन्सी को दो माह पहले बोला गया था पर अभी तक रास्ता नहीं खुला है।

ग्रामीणों ने कलेक्टर से रास्ता खुलवाने की मांग की है। मांग करने वालों में नीलकंठ साहू, बालाराम साहू, नरेश साहू, तुकाराम साहू, द्वारका सहित अन्य शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top