HimachalPradesh

हिमाचल की तरह हरियाणा को भी गारंटियों के नाम पर ठगना चाहती हैं कांग्रेस : जयराम ठाकुर

Jai ram thakur

शिमला, 30 सितंबर (Udaipur Kiran) । नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस हिमाचल की तरह ही हरियाणा को भी झूठी गारंटियों के नाम पर ठगना चाह रही है। लेकिन कांग्रेस की गारंटियों का झूठ हिमाचल प्रदेश में बेनकाब हो गया है और अब आलम यह है कि हरियाणा समेत देश के लोग कांग्रेस की झूठी गारंटियों को नकार रहे हैं।

जयराम ठाकुर ने साेमवार काे एक बयान में कहा कि सबको पता हैं कि कांग्रेस ने हिमाचल में झूठी गारंटियां देकर सत्ता में तो आ गई लेकिन उसके बाद से हर गारंटी के विपरीत ही काम किया है। हालात बदलने के नाम पर सत्ता में आई कांग्रेस ने ऐसे हालात बदले कि हिमाचल के लोग सड़कों पर आकर कहने लगे है कि हमें पुराने दिन लौटा दीजिए क्योंकि इस तरह की व्यवस्था में जीना मुश्किल हो गया है। हर दिन महंगाई की कोई न कोई मार हिमाचल के लोगों को सुक्खू सरकार दे ही देती है।

उन्हाेने कहा कि कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों के कारण ही अब हिमाचल सरकार के नेताओं को स्टार प्रचारक की सूची में शामिल करने के बाद भी जम्मूकश्मीर और हरियाणा के चुनाव प्रचार से दूर रखा गया

जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस दिन हरियाणा में कांग्रेस के नेता घर देने की गारंटी दे रहे थे उस दिन हिमाचल में घरों के नक्शे स्वीकृत करने की कीमतों में पाँच से आठ गुना तक वृद्धि का आदेश दिया जा रहा था। प्रधानमंत्री ने हिमाचल को एक लाख दस हज़ार प्रधानमंत्री आवास पिछले एक साल में दिए हैं लेकिन सुक्खू सरकार इसमें भी अवसर देख रही है। प्रदेश में सत्ता में आने के बाद से ही सरकार ने सीमेंट के दाम में 120 रुपए प्रति बैग की वृद्धि कर दी है। रेता-बजरी के दाम अलग बढ़ा दिए हैं।

जयराम ठाकुर ने कहा कि जब चुनाव सिर पर हों तो जनता को ठगने के लिए किसी भी स्तर पर जाकर झूठ बोला जा सकता है यह कांग्रेस की फेक गारंटियों से साबित हो गया।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस के झूठ के दिन अब लद गए। आधुनिक तकनीकी के दौड़ में हिमाचल का झूठ हरियाणा में बेचनें की कोशिश करना हास्यास्पद है। कांग्रेस इस बार हरियाणा के लोगों को धोखा देना चाह रही है लेकिन एक झूठ बार बार नहीं बेचा जा सकता। आम जनता तो छोड़िए कांग्रेस के नेता ही अब कांग्रेस की गारंटियों पर भरोसा नहीं करते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top