CRIME

गौकशी में पिता-पुत्र समेत तीन गिरफ्तार, एक फरार

पकडऋे गए आराेिपत

– 200 किलो गौमांस, गौकशी के उपकरण बरामद, एक गौवंश की बचाई जान

हरिद्वार, 30 सितंबर (Udaipur Kiran) । गौकशी में शामिल पिता-पुत्र समेत पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से दो क्विंटल गौमांस, गौकशी के उपकरण व एक गौवंश बरामद किया है। जबकि एक आरोपित फरार हो गया।

दरअसल, बहादराबाद पुलिस को मुखबिर के जरिए ग्राम मरगूबपुर में डिग्री कॉलेज के पास खेतों में स्थित मकान में गौकशी की सूचना मिली। पुलिस ने मकान पर दबिश दी तो मकान में कुछ लोग गौमांस की कटाई-छटाई करते पाए गए। पुलिस टीम ने पिता-पुत्र समेत कुल तीन लोगों को पकड़ लिया। जबकि एक अन्य आरोपित पुलिस क्तोंई भनक लगते ही भाग निकला।

पुलिस ने मौके पर लगभग दो क्विंटलकटा हुआ मांस, गोवंशीय पशु का सिर, गौकशी में प्रयुक्त उपकरण, दो बाइक व एक जीवित बछिया बरामद किया।

पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह सभी काफी समय से गौकशी कर रहे हैं। यहां पर कटाई-छटाई कर मोटरसाइकिल से माल को गांव में बेचते थे। पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस बल व पशु चिकित्साधिकारी बेलडा रुड़की को मौके पर बुलाया। चिकित्सक ने गौ मांस के रुप में पहचान की।

पकड़े गए आरोपितों में सनाउल्ला (52), अब्दुल सलाम (18) व अब्दुल रहीम (19) निवासीगण ग्राम मरगूबपुर थाना बहादराबाद हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top