Bihar

सीमांचल में बाढ़ का तांडव जारी, कई गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से गई लोगों की जान

सीमांचल में बाढ़ का तांडव जारी,  कई गाँवो में बाढ़ की पानी में डूबने से गई लोगों की जान

फारबिसगंज/अररिया, 30 सितंबर (Udaipur Kiran) ।नदियों में पानी अभी लबालब भरा हुआ है.भारी बारिश ने बिहार में बाढ़ का संकट और अधिक बढ़ा दिया. पहले गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा रहा जिससे बाढ़ के हालात कई जिलों में बने थे. गंगा का जलस्तर अभी घटना शुरू ही हुआ था कि कोसी और गंडक का जलस्तर इस कदर बढ़ा कि दोनों बराज से रिकॉर्ड तोड़ पानी छोड़ने की नौबत आ गयी.

कोसी-सीमांचल क्षेत्र के हालात अभी और चिंताजनक बने हुए हैं. इस बीच एकतरफ जहां बाढ़ का पानी कई गांवों में घुस गया है तो वहीं दूसरी ओर पानी में डूबने से भी कई लोगों की मौत की सूचना है. अररिया प्रखंड के तरौना भोजपुर पंचायत के वार्ड संख्या 04 बीड़ी गांव में एक दो वर्षीय मासूम बच्ची पानी भरे गड्ढे में गिर गयी जिससे उसकी मौत हो गयी. नवीन यादव के 02 वर्षीय पुत्री प्रियांशी कुमारी अपने घर के पीछे अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी. इसी दौरान गड्ढे में गिरने से उसकी मौत हो गयी. वहीं पलासी प्रखंड के अलग-अलग स्थानों पर पानी में डूबने से एक 12 वर्षीय बच्ची लापता हो गयी व एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी.

—————

(Udaipur Kiran) / Prince Kumar

Most Popular

To Top