मतदान के दिन कमल खिलाकर माता लक्ष्मी को प्रसन्न करें नारनौंद की जनता
मुख्यमंत्री योगी ने कैप्टन अभिमन्यु के पक्ष में नारनौंद में जनसभा करके मांगे वोट
हिसार, 30 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि नारनौंद की जनता का सौभाग्य है कि उन्हें कैप्टन अभिमन्यु जैसा सेवा करने वाला नेता मिला है। जनता मतदान के दिन उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं ताकि नारनौंद क्षेत्र का बेहतरीन विकास करवाया जा सके।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को नारनौंद अनाज मंडी में भाजपा उम्मीदवार कैप्टन अभिमन्यु के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कैप्टन अभिमन्यु को जब हलके की जनता ने पहले विधायक बनाकर भेजा तो मंत्री के तौर पर उन्हें लगभग 12 विभाग मिले। जनता अच्छी तरह से जानती है कि कैप्टन अभिमन्यु ने किस तरह क्षेत्र के विकास को पंख लगाए। पिछले चुनाव में हुई थोड़ी सी चूक का खामियाजा क्षेत्र को विकास से दूर रहकर भुगतना पड़ा। उन्होंने कहा कि जनता ने पिछली बार पंडित रामकुमार गौतम को विधायक चुना, अब गौतम जी ने भी कैप्टन अभिमन्यु को आशीर्वाद दिया है। ऐसे में जनता तय कर ले कि हमें कैप्टन अभिमन्यु जैसे विकास व रोजगार की सोच रखने वाला नुमाइंदा चाहिए। उन्होंने जनसभा में उमड़ी भीड़ से आह्वान किया कि मतदान के दिन पांच अक्टूबर को तीसरा नवरात्र है और माता लक्ष्मी की कृपा के लिए कमल का बटन दबाकर कमल खिला दें, माता प्रसन्न हो जाएगी और क्षेत्र में सुख समृद्धि आएगी।
जनसभा को संबोधित करते हुए कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि जनता ने मन बना लिया है कि वह अपने भाई, अपने बेटे कैप्टन अभिमन्यु को विधानसभा में भेजेगी। वे चुनाव प्रचार के दौरान गांव-गांव, घर, घर गए हैं और बड़े बुजुर्गों ने आशीर्वाद दिया और युवा वर्ग ने स्वागत किया, उससे वे अभिभूत है। उन पर स्वागत करने वालों का कर्जा और यदि उन्हें खून से भी ये कर्ज उतारना पड़ा तो वे पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में नारनौंद का विकास टॉप गियर में करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से उनका विधायक बनना व प्रदेशभर में जनता के सहयोग से तीसरी बार भाजपा सरकार बनना तय है। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में प्रदेश में औद्योगिक नगर स्थापित करने का निर्णय लिया है। जब नारनौंद का बेटा विधानसभा में होगा तो जनता समझ सकती है कि पहली औद्योगिक नगरी कहां बनेगी।
जनसभा में नारनौंद के पूर्व विधायक रामकुमार गौतम, महंत शुक्राइनाथ व महंत पालनाथ सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। उन्होंने कैप्टन अभिमन्यु को जीत का आशीर्वाद दिया और कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए कैप्टन अभिमन्यु जैसा विधायक बनना व बनाना बहुत जरूरी है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर