नई दिल्ली, 30 सितंबर (Udaipur Kiran) । घरेलू शेयर बाजार में आज तीन कंपनियों की लिस्टिंग से प्राइमरी मार्केट में निवेश करने वाले आईपीओ निवेशकों के चेहरे खिल गए हैं। आज जिन कंपनियों की लिस्टिंग हुई है, उनमें रैपिड वॉल्व्स (इंडिया), डब्ल्यूओएल 3डी और मानबा फाइनेंस के नाम शामिल हैं। इनमें से मनबा फाइनेंस के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई ओर एनएसई दोनों एक्सचेंजों में हुई है, जबकि अन् दोनों कंपनियों के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुए हैं।
वॉल्व बनाने वाली कंपनी रैपिड वॉल्व्स (इंडिया) के शेयर आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर 40.5 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 312 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये शेयर 327.60 रुपये के स्तर तक ऊपर गया, लेकिन अंत में 309.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ। कंपनी का 30.41 करोड़ रुपये का आईपीओ 23 सितंबर को खुलने के बाद 25 सितंबर को बंद हुआ था। इस दौरान इश्यू को 176 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 210 से 222 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था, जबकि लॉट साइज 600 शेयर का था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर आज ही 3डी प्रिंटिंग का काम करने वाली कंपनी डब्ल्यूओएल 3डी के शेयरों ने भी जोरदार दस्तक दी। कंपनी के शेयर आज 180.05 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। आईपीओ के तहत कंपनी में निवेशकों को 150 रुपये के भाव पर शेयर जारी किया था। इस तरह लिस्टिंग के साथ ही आईपीओ निवेशकों को 20 प्रतिशत का लिस्टिंग गेन मिल गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद ये शेयर 26.03 प्रतिशत के मुनाफे के साथ 189.05 रुपये के स्तर पर क्लोज हुआ। इस आईपीओ को भी निवेशकों की ओर से जोरदार रिस्पांस मिला था। ये आईपीओ ओवरऑल 373 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
घरेलू शेयर बाजार में आज ही एक नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (एनबीएफसी) मानबा फाइनेंस ने भी लिस्टिंग के जरिए मजबूत दस्तक दी। बेस लेयर एनबीएफसी मानबा फाइनेंस के शेयर आज 25 प्रतिशत के लिस्टिंग गेन के साथ शेयर बाजार में लिस्ट हुए। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 120 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी के शेयर आज 150 रुपये के भाव पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 145 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के बाद इस शेयर में तेजी भी आई, जिससे थोड़ी ही देर में ये शेयर बीएसई में 157.45 रुपये के अपर सर्किट लेवल पर पहुंच गया।
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक