CRIME

जैविक खाद के बीच छुपाकर रखे हुए 153 किलो गांजा के साथ एक आराेपित गिरफ्तार

गांजा के साथ 1 आराेपित गिरफ्तार

जगदलपुर, 30 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले की नगरनार पुलिस ने जैविक खाद के बीच 5 बोरियों में छुपाकर रखा हुआ 153 किलो गांजा बरामद कर आरोपित भारवाड़ राजुभाई रघु निवासी गुजरात काे गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह यह गांजा ओडिशा से लेकर महाराष्ट्र के अमरावती की ओर जा रहा था। पुलिस ने वाहन और उसमें रखे जैविक खाद समेत आरोपी का मोबाइल फोन जप्त कर मामले में एनडीपीएस की धारा 20 (ख) ii (ग) के तहत आरोपित के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई उपरांत आज साेमवार काे आरोपी को जेल दाखिल कर दिया है। नगरनार पुलिस ने बताया कि बीते 6 महीनों में लगभग 1300 किलो से ज्यादा गांजा अभी तक जप्त किया जा चुका है।

एएसपी महेश्वर नाग ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक कत्थे रंग के टाटा वाहन 1512 में एक युवक संदिग्ध सामान ओडिशा से लेकर एनएच 63 से जगदलपुर की तरफ आ रहा है। मुखबिर की सूचना पर बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर नगरनार टीआई के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम एनएच 63 में स्थित धनपुंजी फारेस्ट नाका के लिए रवाना किया गया। फारेस्ट नाका पहुंचने के कुछ देर बाद ओडिशा की ओर से एक कत्थे रंग की वाहन टाटा 1512 जीजे 23 एडब्लू 1477 आते हुई दिखी। जिसे पुलिस की टीम ने जांच के लिए रोककर तलाशी में पुलिस ने वाहन में रखे जैविक खाद के बीच 5 बोरियों में छुपाकर रखा हुआ 153 किलो गांजा बरामद कर भारवाड़ राजुभाई रघु निवासी गुजरात काे गिरफ्तार कर लिया।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top