लोहरदगा, 30 सितंबर (Udaipur Kiran) । स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत सोमवार को जिला जल एवं स्वच्छता समिति लोहरदगा और नगर परिषद लोहरदगा द्वारा स्वच्छता मिनी-मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत द्वारा प्रतिभागियों को स्वच्छता शपथ ग्रहण कराया और प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर निर्धारित रूट के लिए रवाना किया गया। यह दौड़ समाहरणालय मैदान से प्रारंभ होकर कचहरी मोड़, साइडिंग, पावरगंज चौक, सोमार बाजार, बड़ा तालाब, भठ्ठी चौक, नगर परिषद कार्यालय रोड, अलका सिनेमा (न्यू रोड), पावरगंज चौक, मैना बगीचा होते हुए वापस समाहरणालय मैदान में सम्पन्न हुई। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उत्साह के साथ प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस मिनी मैराथन दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले सभी विजेताओं लड़के एवं लड़कियों को शील्ड, मेडल अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा दिया गया। प्रथम 10 प्रतिभागियों (लड़के एवं लड़कियों) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर