Haryana

हिसार : अखिल विश्व गायत्री परिवार ट्रस्ट द्वारा प्रज्ञा पुराण के उपलक्ष्य में कलश यात्रा का आयोजन

क्लश यात्रा में भाग लेते श्रद्धालु।

हिसार, 30 सितंबर (Udaipur Kiran) । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार ट्रस्ट की ओर से प्रज्ञा पुराण कथासे पूर्व परिवाजक आरसी मिश्रा व टोली नायक तारा चंद के सानिध्य में साेमवार काे कलश यात्रा का आयोजन किया। इस मौके पर तरूण जैन मुख्य अतिथि रहे।

कलश यात्रा श्री बांके बिहारी मंदिर पीएलए से प्रारंभ होकर उत्सव स्थल सोसायटी पार्क पीएलए पहुचीं। इस अवसर पर कलश की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए परिवाजक आरसी मिश्रा व टोली नायक तारा चंद ने कहा हिंदू अनुष्ठानों में कलश का गहरा प्रतीकात्मक महत्व है, जो प्रचुरता, समृद्धि और आध्यात्मिक शुद्धता का प्रतिनिधित्व करता है। इसे पवित्र जल से भरा जाता है, जो जीवन को बनाए रखने वाली दिव्य ऊर्जा का प्रतीक है। कलश को ईश्वर के बर्तन के रूप में पूजनीय माना जाता है और समारोहों के दौरान इसे चावल के ऊपर रखा जाता है। उसके उपरांत अनुष्ठान प्रारंभ किया जाता।

अखिल विश्व गायत्री परिवार की स्थानीय इकाई के मुख्य ट्रस्टी डॉ. महिपाल मुंजाल व कैलाश गर्ग ने बताया कि प्रज्ञा पुराण कथा प्रतिदिन सायं 4 बजे से 7:00 बजे तक रहेगी। जो 4 अक्टूबर तक चलेगी।इसके अलावा 3 अक्टूबर को 6:30 बजे दीप यज्ञ वह उद्बोधन का कार्यक्रम रहेगा व 4 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे गायत्री महायज्ञ होगा वह प्रातः 11 बजे से प्रभु इच्छा तक भंडारे का कार्यक्रम रहेगा। प्रतिदिन कथा में नगर के प्रमुख समाजसेवी उपस्थित होंगे ट्रस्ट की ओर से आने वाले मेहमानों को स्मृति चिन्ह भेंट किया जाएगा। इस अवसर पर सुनील कटारिया, मनोज शर्मा, मंजुला कौशिक, राजकुमार,शंकर बंसल, दिनेश बंसल, गुलशन शर्मा, विजय कुमार, गणेश कत्याल,विनोद सिंगला, गोविंद राम बंसल, नीरज गर्ग, रवि मेहता, लवली अरोड़ा,रमेश गुप्ता विजय,विक्रम गर्ग, डॉ यशपाल मुंजाल,किट्टू अनेजा, डॉ गौरव मुंजाल, गौरव भ्याना, डॉ. विजय सारस्वत के अलावा काफी श्रद्धालु मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top