WORLD

नेपालः बाढ़ में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए दूतावास ने जारी किए हेल्पलाइन नम्बर

भारतीय दूतावास काठमांडू द्वारा जारी हेल्प लाइन नंबर

काठमांडू, 30 सितंबर (Udaipur Kiran) । काठमांडू स्थित भारतीय राजदूतावास ने नेपाल में आई बाढ़ और प्राकृतिक आपदा में फंसे अपने नागरिकों के लिए इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। दूतावास ने एक प्रेस वक्तव्य जारी करते हुए अपने नागरिकों से तत्काल दूतावास में संपर्क करने की अपील की है।

भारतीय दूतावास की तरफ से जारी वक्तव्य में कहा गया है कि नेपाल में आई भीषण प्राकृतिक आपदा में कुछ भारतीय नागरिकों के फंसे होने की जानकारी मिली है। देश के सभी प्रमुख राजमार्गों के बंद होने के कारण कई भारतीय पर्यटक रास्ते में ही फंसे हुए हैं। दूतावास ने कहा है कि बीच रास्ते में फंसे कुछ भारतीय नागरिकों के संपर्क में आने और उन्हें सुरक्षित काठमांडू लाने का प्रयास किया जा रहा है।

दूतावास ने कहा है कि नेपाल के सुरक्षाकर्मियों और राहत कार्य में जुटे सरकारी अधिकारियों के साथ समन्वय कर प्राकृतिक आपदा में फंसे भारतीय लोगों की सुरक्षित वापसी का प्रबंध किया जा रहा है। दूतावास ने इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए प्राकृतिक आपदा में फंसे लोगों से उस पर तत्काल संपर्क करने को कहा है।

दूतावास की तरफ से तीन टेलीफोन नंबर जारी किए गए हैं, जो इस प्रकार हैंः

इमरजेंसी हेल्पलाइन +9779851316807

कंसूलर विभाग – +9779851107021

एएसओ कंसुलर – +9779749833292

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top