Uttrakhand

पॉलीटेक्निक कॉलेज की कोई ब्रांच नहीं होगी बंद, नेता प्रतिपक्ष की आशंका निराधार: मनवीर चौहान

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान।

-राज्य में स्किल डेवलेपमेंट और कई रोजगारपरक प्रोग्राम हैं संचालित

देहरादून, 29 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि राज्य में किसी भी पॉलीटेक्निक कॉलेज की कोई भी ब्रांच बन्द नहीं है और इस बारे में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की आशंका पूरी तरह से निराधार है।

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने नेता प्रतिपक्ष के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूर्व में मामला संज्ञान में आते ही तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं। किसी भी पॉलीटेक्निक कॉलेज में कोई भी ब्रांच बंद नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने आधुनिक उपयोग के रोजगारपरक 15 नए ब्रांच (ट्रेड) ब्रांच शुरू किए हैं।

मनवीर चौहान ने कहा कि सरकार की ओर से पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रशिक्षण प्राप्त करने वालो 70 से 80% युवाओं को रोजगार देने का काम किया है। वहीं जीर्ण शीर्ण माली हालत वाले सभी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में आमूलचूल परिवर्तन कार्य किया है। लगभग 500 करोड़ की लागत से पुराने भवनों के मरम्मत सहित नए भवनों का भी निर्माण कर युवाओं के रोजगारपरक शिक्षा देने का काम किया है। सभी कॉलेज में नई तकनीकी की अत्याधुनिक लैब भी बनाई गई। उन्होंने कहा कि धामी सरकार के कार्य जमीन पर दिख रहे हैं और कांग्रेस के पास इसके जवाब नहीं है। उनके कार्यकाल में कितने कालेजों में नए ब्रांच खोले गए और कितने भवन नये बने अथवा युवाओं को रोजगार देने का काम किया गया। यह उन्हें बताना चाहिए।

मीडिया प्रभारी ने कहा कि राज्य में धामी सरकार रोजगार सृजन के अवसर बढ़ाने की दिशा में कार्य कर रही है। विभिन्न आईटीआई, पॉलीटेकनिक या अन्य इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन और वैश्विक रोजगार योजना भी संचालित हो रही है। ऐसे में रोजगार के कोर्स बंद करने के आरोप सरासर निराधार हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top