Uttrakhand

दवा कंपनी में फायरिंग करने वाले बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुिलस िगर¶त में आराेिपत

हरिद्वार, 29 सितंबर (Udaipur Kiran) । जनपद में 19 सितंबर को हुई आपसी लड़ाई में बदमाशों ने दवा कंपनी में फायरिंग की थी, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने फरार चल रहे तीसरे आरोपित सुबोध पाल को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि 19 सितम्बर को बदमाशों के दो गुटों में आपसी संघर्ष हो गया था। बदमाश फायर करते हुए एकम्स कम्पनी में जा घुसे थे तथा वहां भी उन्होंने गोलीबारी की, जिसमें कम्पनी कर्मचारी भी घायल हो गए थे। सभी घायलों को मेट्रो अस्पताल में उपचार के लिए भिजवाया था। बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए घटना की अगली सुबह दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मुठभेड़ के दौरान फरार हुए आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही थी। आज पुलिस ने फरार आरोपित सुबोध पाल निवासी माेहल्ला शाकुम्बरी कालोनी कोतवाली देहात सहारनपुर हाल पता ब्रह्मपुरी रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार को तमंचा व कारतूस के साथ कृपाल आश्रम रावली महदूद से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपित के खिलाफ तीन मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top