CRIME

पति से झगड़ा के बाद पत्नी ने लगाई फांसी, मौत

फोटो-29 एचएएम-2  पति पत्नी में हुआ झगड़ा पत्नी ने लगी फांसी

हमीरपुर, 29 सितम्बर (Udaipur Kiran) । रविवार को राठ कस्बे के अतरौलिया इलाके में पति से विवाद के बाद पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

राठ कस्बे के अतरौलिया इलाके की निवासी बिंदवती (32) पत्नी भवानीदीन प्रजापति ने पति से हुए झगड़े के चलते आहत होकर अपने मकान के कमरे में रस्सी के फंदे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जब परिजनों सहित पड़ोसियों ने फांसी के फंदे पर लटकता हुआ देखा तो उनके होश उड़ गए। मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि मृतका बिंदवती का विवाह बीते लगभग 14 वर्ष पूर्व राठ कस्बे के अतरौलिया इलाके के निवासी भवानीदीन प्रजापति के साथ हुआ था। मृतका के एक वर्षीय पुत्र सोमनाथ के अलावा अन्य सभी परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top