CRIME

गंगाजल प्रोजेक्ट के लिए खोदे गए गड्ढे में मिला लापता युवक का शव

प्रतीकात्मक

फिरोजाबाद, 29 सितम्बर (Udaipur Kiran) । गंगाजल प्रोजेक्ट के तहत खोदे गए गड्ढे में रविवार को थाना रजावली क्षेत्र अन्तर्गत लापता युवक का शव मिला। शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शव काे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

थाना रजावली पुलिस के अनुसार क्षेत्र के गांव नगला बीच निवासी कान्हा (22) पुत्र रामदेव शनिवार को अचानक लापता हो गया। रात को जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन हैरान रह गए। परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। रविवार को ग्रामीण खेतों की तरफ जा रहे थे, तभी उन्होंने एक युवक का शव गंगाजल प्रोजेक्ट के लिए खोदे गए गड्ढे में पड़ा देखा। शव देखकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने शव को देखा तो वह कान्हा का था। सूचना मिलते ही परिजन भी पहुंच गए।

परिजन ने आराेप लगाते हुए कहा कि ठेकेदार ने गंगाजल प्रोजेक्ट के तहत गड्ढा खोद दिया लेकिन मानकों का पालन नहीं किया। यदि मानकों का पालन किया होता तो यह घटना नहीं होती। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ज्ञात होगा। पुलिस घटना की निष्पक्ष जांच करे, उनकी मांग है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी विनय मिश्रा का कहना है कि गड्ढे में डूबने से युवक की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top