Punjab

सीमा पार से आई हेरोइन लेने पहुंचे युवकों ने बीएसएफ जवानों पर किया हमला, दाेनाें गिरफ्तार

बीएसएफ द्वारा फाजिल्का में गिरफ्तार नाैजवान

बीएसएफ ने दोनाें युवकाें के पास से करीब 550 ग्राम हेरोइन व पिस्टल की बरामद

चंडीगढ़, 29 सितंबर (Udaipur Kiran) । फाजिल्का में सीमा पार से आई हेरोइन व अन्य नशीले पदार्थों को लेेने के लिए पाकिस्तान बार्डर पर पहुंचे दो युवकों ने बीएसएफ के जवानों पर हमला कर दिया। बाद में जवानों ने जवाबी फायरिंग और घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। इन दोनों आरोपितों के पास से एक पैकेट में करीब 550 ग्राम हेरोइन भी बरामद की है।

बीएसएफ को सूचना मिली थी कि दो लोग गांव टाहलीवाला के नजदीक देखे गए हैं। इस पर बीएसएफ के जवानों ने दोनों को पकड़ने के लिए चेतावनी दी तो आरोपितों ने बीएसएफ के जवानों पर फायरिंग कर दी। इस पर बीएसएफ के जवानों ने जवाबी फायरिंग कर दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। दोनों युवकों के पास एक पिस्तौल एक मैगजीन और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। जवानाें ने पकड़े गए आरोपितों की निशानदेही पर एक पैकेट में करीब 550 ग्राम हेरोइन भी बरामद की है। इन दोनों आरोपियों की पहचान सुखदेव सिंह निवासी नौबहराम तहसील गुरुहरसहाय जिला फिरोजपुर और कुलविंदर सिंह निवासी हजारा राम सिंह वाला जिला फाजिल्का के रूप में हुई है। बीएसएफ के जवान पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया। दोनों आरोपितों से बीएसएफ के अधिकारी अभी पूछताछ कर रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top