Uttrakhand

रिकवरी के लिए आया फाइनेंस एजेंट, देनदार के साथ पहुंचा हवालात

आराेिपत िगर¶तार

हरिद्वार, 29 सितंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस ने फाइनेंस रिकवरी एजेंट को ई-रिक्शा छीनने और चालक ने झूठी लूट की सूचना देकर झगड़ा करने पर दोनाें का चालान कर दिया।

पिरान कलियर थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि ई-रिक्शा चालक ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देकर बताया कि धनौरी में कुछ व्यक्ति उसकी ई-रिक्शा को लूटकर ले जा रहे हैं। सूचना पर धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भरद्वाज टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूछताछ की, जिसमें फाइनेंस रिकवरी एजेंटों के द्वारा किस्तें जमा न करने पर बिना नम्बर प्लेट ई-रिक्शा छीनकर ले जाने की जानकारी मिली, इसके बाद पुलिस ने ई-रिक्शा समेत फाइनेंस एजेंट को पकड़ लिया और बिना पुलिस को सूचित किए ई-रिक्शा ले जाने तथा विवाद करने पर अफजाल निवासी बेडपुर और रोशन अली निवासी ज्वालापुर का चालान किया।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top