Madhya Pradesh

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने विश्‍व हृदय दिवस पर धूम्रपान सहित अन्‍य व्‍यसनों से दूर रहने का किया आव्‍हान

मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव (फाइल फोटो)

भोपाल, 29 सितम्‍बर (Udaipur Kiran) । दुनियाभर में आज (रविवार) को विश्‍व हृदय दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी से धूम्रपान सहित अन्य व्यसनों से दूर रहने और दूसरों को भी प्रेरित करने का आव्‍हान किया है।

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया एक्‍स के माध्‍यम से कहा कि अनुशासित जीवन शैली, पोषक आहार एवं योग के माध्यम से हृदय को स्वस्थ रखने के लिए प्रेरित करता है विश्व हृदय दिवस… धूम्रपान सहित अन्य उन तत्वों के व्यसन से बचें, जो प्रति वर्ष दुनिया में लाखों लोगों की मौत के कारण बनते हैं। हृदय सुरक्षित रखने के प्रयासों को स्वयं आत्मसात करते हुए दूसरों को भी प्रेरित करें।

गौरतलब है कि दुनिया भर में हर साल 29 सितंबर को विश्‍व हृदय दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्‍य लोगों को दिल की बीमारियों के बारे में बताना और उन्हें स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करना है। साल 2000 में पहली बार विश्‍व हृदय दिवस मनाया गया था। पहले यह दिन सितंबर महीने के आखिरी रविवार को मनाया जाता था, लेकिन बाद में इसे 29 सितंबर को मनाने का निर्णय लिया गया।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top