छतरपुर, 28 सितंबर (Udaipur Kiran) ।खजुराहो.झांसी नेशनल हाईवे 39 पर बमीठा थाना क्षेत्र में शनिवार शाम को सफारी कार ने सड़कर किनारे खड़े ट्रैक्टर.ट्रॉली को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रॉली के नीचे बैठे लोगों में से तीन की मौत हो गई। पांच गंभीर घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया।
छतरपुर एसपी अगम जैन ने बताया कि बारिश से बचने के लिए तीन लोग ट्रॉली के नीचे बैठे हुए थे। थोड़ी देर बाद एक बाइक पर सवार दो लोग भी वहां रुक गए। वे भी ट्रॉली के नीचे बैठ गए। पीछे से टाटा सफारी कार ने ट्रॉली को टक्कर मार दी। कार में पति.पत्नी और एक बच्चा बैठा था। पांच घायलों में से एक चार साल का बच्चा गंभीर है। उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। हादसे में सफारी कार चला रहे शक्ति सिंह उम्र 52 वर्ष की भी मौत हो गई है। वे छतरपुर के रहने वाले थे। पारिवारिक श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने खजुराहो जा रहे थे। वहीं दिदोनिया गांव के रहने वाले धर्मेंद्र सिंह उम्र 53 वर्ष और नतीराजा 35 वर्ष ने भी हादसे में जान चली गई है।
(Udaipur Kiran) / सौरव भटनागर