Uttar Pradesh

विहिप तीन दिन प्रखंड स्तर तक आयोजित करेगा महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह

विहिप तीन दिन प्रखंड स्तर तक आयोजित करेगा महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह

कानपुर, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran) विश्व हिन्दू परिषद महर्षि वाल्मीकि जयंती 17 अक्टूबर को निकलने वाली शोभा यात्रा में करेगा उत्साह वर्धन और 16 से 18 अक्टूबर तक प्रखंड स्तर तक महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाएगा। यह जानकारी शनिवार को कानपुर दक्षिण की जूही लाल कॉलोनी एवं सनिगवां में सामाजिक समरसता अभियान की हुई बैठक में अखिल भारतीय समरसता प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री तथा विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता देवजी रावत ने दी।

बैठक में पहले के कार्यों की समीक्षा किया तथा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की। देवजी रावत ने कहा कि हम आप सभी कार्यकर्ताओं को समाज के द्वारा निकाली जाने वाली शोभायात्रा में शामिल होकर उनका उत्साह वर्धन करना है, स्वागत जलपान की व्यवस्था करना है तथा विश्व हिन्दू परिषद सामाजिक समरसता विभाग के बैनर तले 16 और 18 अक्टूबर को प्रखंड स्तर तक महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाना है, उसमें वाल्मीकि समाज को भी शामिल करना है।

सामाजिक समरसता का पहला कार्य महापुरुषों की जयंती मनाना, दूसरा कार्य छोटी छोटी गोष्ठी करना, इसके माध्यम से समाज का प्रबोधन करना हिंदू परिवार बनाना, छात्रावास में संपर्क करना साथ ही आगामी जनवरी 2025 में समरसता सप्ताह मनाना यह कार्यक्रम 7 जनवरी से 14 जनवरी तक गोष्ठी सम्मेलन यज्ञ संत यात्रा जैसे कार्यक्रम आयोजित करना प्रांत के एक विभाग को चिन्हित कर कम से कम 20 से 21 प्रखंडों में संत यात्रा निकालना। यह यात्रा अनूसूचित बस्ती सेवा बस्ती से होकर जाए इसकी पहले से योजना बनाना। सेवा प्रकल्प चलाना, समरसता के कार्यक्रम कर समाज को एक सूत्र में बंधना जैसे कार्य करना शामिल है।

बैठक में सभी कार्य करता मौजूद रहे बीएनएसडी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य डॉक्टर अंगद सिंह, विभाग प्रमुख रवि वर्मा, श्री कृष्ण अवतार प्रांत सह प्रमुख, संत सिंह, वैभव अग्रवाल, आनन्द सिंह, मुकेश, राहुल बाजपेई आदि उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top