Madhya Pradesh

छतरपुर : छतरपुर में तीन तलाक कानून को ठेंगा, कर लिया दूसरा निकाह

छतरपुर : छतरपुर में तीन तलाक कानून को ठेंगा ,  न्याय की मांग

छतरपुर, 28 सितंबर (Udaipur Kiran) । देश में मुस्लिम समुदाय की महिलाओं की दशा सुधारने के लिए देश में तीन तलाक कानून बनाया गया था जिसका मुस्लिम महिलाओं द्वारा जश्न के साथ स्वागत किया गया था और शुरुआती दौर में इसके सार्थक नतीजे भी देखने को मिले लेकिन छतरपुर जिले में एक मुस्लिम युवक तीन तलाक कानून को ठेंगा दिखा रहा है। युवक द्वारा पहले मारपीट कर महिला को घर से निकाला गया और बाद में मौखिक तलाक देकर दूसरी जगह निकाह कर लिया गया है। इसके बाद से महिला अब न्याय पाने के लिए दर.दर की ठोकरे खा रही है लेकिन जब उसे न्याय नहीं मिला तो वह समाजसेवी एवं राष्ट्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन की जिला अध्यक्ष नेहा सिंह के पास पहुंची और अब नेहा सिंह ने उस महिला को न्याय दिलाने के लिए कमान संभाली है।

शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन लेकर पहुंची सोफिया यासमीन ने बताया कि उसका विवाह 21 जनवरी 2014 को धूमधाम के साथ शहर के संस्कार वाटिका मैरिज गार्डन से हुआ था और पिता द्वारा हैसियत के अनुसार तकरीबन 15 से 18 लाख रुपए की शादी की गई थी शादी के कुछ समय तक तो सब कुछ ठीक.ठाक रहा लेकिन उसके बाद पति अब्दुल वाहिद उर्फ गुड्डू,सास नजमा खातून, देवर सद्दाम हुसैन एवं नंद नगमा खातून, असमा खातून द्वारा दहेज सहित अन्य मांगे करते हुए शारीरिक एवं मानसिक रूप से परेशान करना शुरू कर दिया गया कई बार पीड़ित महिला थाने से लेकर कोर्ट तक गई लेकिन फिर राजीनामा करने के बाद ससुराल जनों द्वारा महिला को प्रताड़ित किया गया और करीब ढाई साल पहले मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया और महिला के मुताबिक अजयगढ़ तहसील के अमर्छी गांव में रहने वाली लड़की के साथ दूसरा निकाह कर लिया है जिसके निकाह के दस्तावेज भी महिला के पास है। महिला के मुताबिक ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा कई बार उनके माता पिता के साथ भी मारपीट की गई और लगातार जान से मारने की धमकियां देते रहते हैं इसके अलावा लगातार तलाक भी मांग रहे हैं। महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती आवेदन देते हुए अपने और अपने माता.पिता की जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए मांग की है कि ऐसे आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए। पुलिस ने दावा किया है कि मामले की जांच उपरांत कार्यवाही की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / सौरव भटनागर

Most Popular

To Top