हमीरपुर, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran) । हमीरपुर जिले में बारह घंटे के अंदर महिला समेत दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार को घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आत्महत्या के कारणों की भी पुलिस जांच कर रही है।
हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के इंगोहटा गांव में खेतों पर बबूल के पेड़ पर शनिवार को अनिल कुमार (28) पुत्र मुन्ना का शव फांसी के फंदे पर लटकता पाया गया। ग्रामीणों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक चार भाईयों में तीसरे नम्बर का था। जो अविवाहित था। परिजनों ने इस घटना को संदिग्ध मानकर जांच कराए जाने की मांग की है। ताकि असली वजह सामने आ सके। इससे पहले बिंवार थाना क्षेत्र के ऊपरी सायर गांव निवासी जयदेवी (45) पत्नी नाथूराम वर्मा का शव घर के पीछे नीम के पेड़ पर फांसी के फंदेमें लटकता पाया गया।
सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने बताया कि मृतका का पति ईट भट्ठे में मजदूरी करता था जो इस साल वहां से नब्बे हजार रुपये कमाकर लाया था। पचास हजार रुपये घर के खर्च के लिए रखे थे और चालीस हजार रुपये का वह ई-रिकशा खरीद कर घर ले आया था। गांव के प्रधान महेश्वरीदीन ने शनिवार को बताया कि महिला दो बार अचानक घर से भाग गई थी। पत्नी की इस हरकत से दोनों में घर में झगड़ा भी होता था। मृतका आठ बच्चो की मां थी। जिसमें छह बेटिया व एक मासूम बेटा है। सबसे बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा