भदोही, 28 सितंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रंगनाथ मिश्र ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में अदालत से मुझे दोषमुक्त कर दिया है। इसमें किसी सरकार और पार्टी की कोई भूमिका नहीं है। सपा सरकार में मेरे खिलाफ साजिश रची गई। यह अपने आप में पहला मामला है, जिसमें ईडी ने उच्च न्यायालय में संबंधित केस को बंद करने का प्रार्थना पत्र दिया था।
पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्रा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सपा के सरकार में माफियाओं का राज हुआ करता था। इसके खिलाफ हमने लड़ाई लड़ा। 2012 में सपा सरकार के कुछ माफियाओं द्वारा आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा औराई थाने में दर्ज कराया गया। उन्होंने कहा कि सपा की सरकार में माफियाओं द्वारा हमारे साथ काफी गलत व्यवहार किया गया। किंतु हम माफियाओं के आगे झुके नहीं और लड़ाई लड़ते रहे।
रंगनाथ मिश्र ने कहा कि इतिहास में पहली बार ईडी ने हाईकोर्ट को मामले को बंद करने के लिए निवेदन किया। जांच के दौरान मुझे विभिन्न तरह से परेशान किया गया। सपा सरकार में जो माफिया अपने गलत कार्यों से लोगों को परेशान करते थे, आज वे जेल के अंदर है। जनता की सेवा करने वाला रंगनाथ मिश्र बरी होकर जनता के बीच में है।
(Udaipur Kiran) / प्रभुनाथ शुक्ल