RAJASTHAN

रेल दोहरीकरण कार्य से रेल सेवाओं का मार्ग किया परिवर्तित

रेल दोहरीकरण कार्य से रेल सेवाओं का मार्ग किया परिवर्तित

अजमेर 28 सितंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा न्यू कटनी -सिंगरौली रेलखण्डों के मध्य दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के ​कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 19608, मदार-कोलकाता रेलसेवा जो 30 सितम्बर 24 को मदार से प्रस्थान करेगी वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा, सतना, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, सोन नगर, गरबा रोड होकर संचालित होगी। गाड़ी संख्या 19607, कोलकाता-मदार रेलसेवा 03 अक्टूबर 24 को कोलकाता से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया गरबा रोड, सोन नगर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी मुड़वारा होकर संचालित होगी।

इसके अलावा गाड़ी संख्या 18009, संतरागांछी-अजमेर रेलसेवा 27 सितम्बर 24 व 04 अक्टूबर 24 संतरागाछी से प्रस्थान करेगी वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया गरबा रोड, सोन नगर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी मुड़वारा होकर संचालित होगी। गाड़ी संख्या 18010, अजमेर-संतरागांछी रेलसेवा 29 सितमबर 24 व 06 अक्टूबर 24 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया गरबा रोड, सोन नगर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी मुड़वारा होकर संचालित होगी।

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top