अजमेर 28 सितंबर (Udaipur Kiran) । किशनगढ़ चौधरी ट्रक पार्किंग में फायरिंग मामले में जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने खुलासा करते हुए चार आरोपिताें की गिरफ्तारी बताई है। राणा ने कहा कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा चाहे वे जहां जाकर छिपे उन्हें जड़ से मिटाया जाएगा।
एसपी राणा ने कहा कि फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले चार आरोपिताें को गिरफ्तार किया गया है और एक आरोपित अभी फरार है। इस मामले में विक्रम चौधरी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि रात्रि में दो बाइक पर आए छह युवकों ने झगड़ा कर फायरिंग की और फरार हो गए। उसी दिन ही रूपनगढ़ में भी जमीन के विवाद को लेकर फसाद हुआ था उसमें भी फायरिंग हुई ओर एक की मौत हो गई थी। इससे किशनगढ़ पुलिसिंग की जिले में किरकिरी हो रही थी। पुलिस के आला अधिकारियों की अदलाबदली के समय हुए इस घटनाक्रम से सभी हैरान थे और अपराधियों को फरार होने का मौका मिल गया।
सभी अपराधी वारदात करने के बाद फरार होकर ग्राम मोहनपुरा के सरहद स्थित पहाड़ियों में छिप गए थे। अपराधियों को विभिन्न माध्यमों से सुराग लगा कर गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें बजरंग कॉलोनी निवासी मनोज चौधरी,आकाश नायक,आजाद नगर निवासी निखिल कुमार यादव और गांधीनगर क्षेत्र निवासी सुमित परिहार शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि कटसुरा निवासी सुरेंद्र घासल मुख्य आरोपित है जिसने देशी पिस्टल से फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था। घासल का पुरानी रंजिश के चलते पार्किंग में विक्रम चौधरी से विवाद हो गया था। जिला पुलिस आरोपित सुरेंद्र घासल की धरपकड़ के लिए भरसक प्रयास कर रही है। पुलिस की टीमें लगातार जगह जगह दबिश दे रही है। आरोपित शीघ्र ही पकड़ा जाएगा।
(Udaipur Kiran) / संतोष