HEADLINES

विदेश राज्यमंत्री पबिता मार्गेरिटा सोमवार से चार देशों की यात्रा पर जाएंगे

विदेश और कपड़ा राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा

नई दिल्ली, 28 सितंबर (Udaipur Kiran) । विदेश और कपड़ा राज्यमंत्री पबित्रा मार्गेरिटा 30 सितम्बर से नौ दिवसीय विदेश यात्रा पर जाएंगे। इस दौरान वह चार देशों की यात्रा करेंगे। वे मैक्सिको (30 सितंबर – 2 अक्टूबर ), ग्रेनेडा (2-4 अक्टूबर ), बारबाडोस (4-6 अक्टूबर ) और एंटीगुआ व बारबुडा (6-8 अक्टूबर) की आधिकारिक यात्रा करेंगे।

राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा एक अक्टूबर को मैक्सिको के राष्ट्रपति के रूप में डॉ. क्लाउडिया शिनबाम के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

विदेश मंत्रालय ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि चार देशों की यात्रा के दौरान राज्य मंत्री प्रमुख राजनीतिक, व्यापार और उद्योग जगत के नेताओं, आईटीईसी के पूर्व छात्रों और भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत और द्विपक्षीय परियोजना स्थलों का दौरा करेंगे।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि यह यात्रा भारत और लैटिन अमेरिका तथा कैरिबियन देशों के बीच संबंधों को और बेहतर बनाने के लिए की जा रही है। इससे राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूती मिलने तथा वैश्विक दक्षिण में हमारे भागीदारों के साथ अधिक सहयोग का मार्ग प्रशस्त होने की उम्मीद है।

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top