-ज्वाला देवी गंगापुरी में हुआ मातृ भारती का गठन
प्रयागराज, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran) । विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों की इस परम्परा में हम सभी मातृ शक्तियों को बुलाकर अविस्मरणीय सम्मान दिया गया है। एक अच्छे समाज की संकल्पना नारी के बिना सम्भव ही नहीं है। इसलिए हम सभी माताओं को सदैव शिशुओं को उनकी आत्मशक्ति को विकसित करते रहना चाहिए। माताएं ही शिशुओं की प्रथम गुरु व पाठशाला हैं।
उक्त विचार मुख्य अतिथि कुलभास्कर डिग्री कॉलेज प्रयागराज की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रिया श्रीवास्तव ने प्रो. राजेन्द्र प्रसाद सिंह (रज्जू भैया) शिक्षा प्रसार समिति द्वारा संचालित ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज गंगापुरी रसूलाबाद में शनिवार को ’’मातृ भारती गठन एवं मातृ सम्मेलन’’ में व्यक्त किया। इसके पूर्व विद्यालय मातृ भारती की प्रमुख एवं कार्यक्रम की संयोजिका आचार्या बेबिका राय ने अतिथियों का परिचय कराया। उन्होंने बताया कि समाज में मं ही भावी पीढ़ी का निर्माण करती है। इसी बात का ध्यान रखते हुए विद्या भारती के विद्यालयों में मातृभारती का गठन किया जाता है।
अध्यक्ष के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता स्नेहा पाण्डेय तथा योग शिक्षिका रचना मिश्रा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम में आयी हुई माताओं के विश्वास को पुनः जागृत करना होता है, जिससे शिशुओं के विकास में एक ऊर्जा प्राप्त होती है। साथ ही सभी उपस्थित माताओं से विद्यालय प्रगति में सहयोग हेतु आग्रह किया। कार्यक्रम की प्रस्ताविकी विद्यालय के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र ने कहा कि संसार में मां ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ रचना है, जिसकी तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती है।
इसी क्रम में विद्यालय की छात्रा श्रेया तिवारी एवं आचार्या सविता त्रिपाठी ने वात्सल्य एवं मातृत्व पर आधारित हृदयस्पर्शी गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम संयोजिका बेबिका राय ने मातृ भारती में चयनित पदाधिकारियों की घोषणा की। जिसमें रचना मिश्रा (संरक्षक), बीनू सक्सेना (अध्यक्ष), सुनीता मिश्रा (उपाध्यक्ष), प्रीती पाण्डेय (मंत्री), प्रिय पाठक (सहमंत्री), सुप्रिया शुक्ला (कोषाध्यक्ष), नीतू तिवारी (प्रचार प्रसार मंत्री), रीना पाठक, सुमन सिंह, आराधना मिश्रा, नीतू सिंह, विजया मिश्रा, पूजा, रश्मि तथा कीर्ति (सदस्य) निर्वाचित हुईं।
विद्यालय के मीडिया प्रभारी दीपक मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम में लगभग 235 माताएं, विद्यालय की सभी अध्यापिका व अध्यापक उपस्थित रहे। संचालन रीता विश्वकर्मा, सरोज सिंह व श्रद्धा श्रीवास्तव ने किया तथा आये हुए सभी अतिथियों एवं मातृशक्तियों का आभार ज्ञापन मीनाक्षी मेहरोत्रा ने किया।
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र