Haryana

सीएससी संचालक ने बुजुर्ग महिला के खाते निकाले हजाराें

लोगो।

जींद, 28 सितंबर (Udaipur Kiran) । सीएससी संचालक द्वारा बुजुर्ग महिला के खाते से 37 हजार 750 रुपये हड़पने पर पीड़िता की शिकायत पर पिल्लूखेड़ा थाना ने सीएसी संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव बनियाखेड़ा निवासी मनोहरी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पीएनबी बैंक पिल्लूखेड़ा की उपभोक्ता है। उसके खाते में बुढापा पेंशन तथा फसल बीमा की राशि भी आती है। वह बुढापा पेंशन न लेने के लिए सीएससी संचालक गांव बिघाना निवासी अमित के पास जाती थी। जो मशीन पर अंगूठा लगवा कर उसे कमीशन काट पैंशन राशि दे देता।

कई बार वह प्रिंट साफ न होने की बात कह कर दोबारा अंगूठा लगवा लेता था। वह उससे बैंक बैलेंस के बारे में पूछती तो वह टाल मटौल कर देता। जिस पर उसे संदेह हो गया। जिस पर उसने बैंक में जाकर अपनी स्टेटमेंट निकलवाई तो सामने आया कि 14 अगस्त 2023 से 22 मार्च 2024 तक आरोपित ने अलग-अलग तारिखों में 37 हजार 7550 रुपये निकलवाए गए थे। जब उसने सीएससी सचालक के राशि मांगी तो वह धमकी पर उतर आया और राशि देने से मना कर दिया। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने शनिवार काे मनोहरी की शिकायत पर सीएससी सचालक अमित के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top